दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ चलाये गए एक विशेष अभियान ‘नो गन्स, नो गैंग्स’ के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है. स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ के बाद कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान, साजन उर्फ लाला, नीरज उर्फ चोटीवाला, नकुल और संदीप के रूप में हुई है. ये सभी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर और छावला इलाके के रहने वाले हैं.
1 सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल और 3 कंट्री मेड पिस्टल बरामद
DCP ने बताया कि इनके कब्जे से पुलिस ने 1 सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल, 3 कंट्री मेड पिस्टल और 06 जिंदा कारतूस समेत 01 खाली कारतूस भी बरामद किया गया है. इन सभी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, सशस्त्र डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे मामले शामिल हैं. पुलिस ने इन्हें तब घेरा जब ये उगाही की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने की नियत से इकट्ठा हुए थे.
शूटर को घुम्मनहेड़ा गांव से पकड़ा
DCP ने कहा, ‘नो गन्स, नो गैंग्स’ ऑपरेशन के तहत जिले की पुलिस अपराधियों को दबोचने और अवैध हथियारों को जब्त करने के लिए एक विशेष अभियान चला रही है. इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को विशिष्ट सूत्रों से एक सूचना प्राप्त हुई. जिसमें पता चला कि नवीन खाती गैंग का एक कुख्यात शूटर घुम्मनहेड़ा गांव में किसी संदीप नाम के बदमाश के घर हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से आने वाला है.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
पुलिस तुरंत ही घुम्मनहेड़ा गांव पहुंची, जहां उन्होंने एक घर के बाहर 3-4 लोगों को खड़ा पाया. इस पर टीम ने उन्हें खुद के बारे में बताया, जिसके बाद वे सभी घर के अंदर की ओर भागने लगे. इसी दौरान उनमें से एक बदमाश सज्जन ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिनमें से एक गोली पुलिस टीम के एक जवान के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी. जवाबी कार्रवाई में टीम ने भी फायर किया, जिसकी एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी और पुलिस ने फिर सभी को दबोच लिया और उनके हथियारों को कब्जे में ले लिया. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि हाल के दिनों में अन्य गिरोहों द्वारा किये जा रहे जबरन वसूली के मामलों को देखते हुए वे भी उगाही कर पैसे कमाना चाहते थे और उसी की योजना बनाने के लिए वे इकट्ठा हुए थे. इस मामले में पुलिस ने सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत छावला थाना में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच जारी है.