कानपुर
यूपी के कानपुर में होली के दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शुक्रवार को देश भर में धूमधाम से होली का पर्व मनाया जा रहा था। कानपुर में छह दोस्त गंगा घाट के किनारे रेती पर शराब पार्टी कर रहे थे। इस दौरान गंगा किनारे सेल्फी लेते समय पैर फिसला और एक युवक गहरे पानी में समा गया। उसे बचाने गए तीन दोस्त भी गंगा में डूब गए।
महाराजपुर थाना क्षेत्र के चांदनपुर गांव के सिलवासा घाट के पास छह दोस्त गंगा नहाने और पार्टी करने गए थे। जिसमें न्यू आजाद नगर सतबरी निवासी राहुल सिंह, सुमित सिंह, महेंद्र उर्फ नीरज कुशवाहा, यशोदा नगर निवासी अजय अग्रवाल, दो अन्य दोस्त राजकुमार यादव, ब्रजेन्द्र यादव गंगा किनारे पार्टी करने पहुंचे थे। इसके बाद सभी गंगा के किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे।
बचाने में डूबे चारों दोस्त
इस दौरान नीरज का पैर फिसल गया, और वह गहरे पानी में चला गया। नीरज को बचाने के लिए सुमित सिंह, राहुल सिंह, प्रियांशु बचाने गए, तो चारों दोस्त गहरे पानी में समा गए। एक महिला ने युवकों को बचाने के लिए साड़ी फेंकी, लेकिन तब तक सभी गहरे पानी में डूब गए थे। यह घटना शाम 05:30 बजे की है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
अंधेरे की वजह से रुका था सर्च ऑपरेशन
युवकों के गंगा में डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कराई। पुलिस ने 25 किलोमीटर तक गंगा में सर्च ऑपरेशन चलवाया। लेकिन युवकों का कहीं कुछ पता नहीं चला। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। अंधेरा होने की वजह से सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया। शनिवार को एसडीआरएफ और पीएसी की टीम को गंगा में उतारा जाएगा।
Source : Agency