कोहरे और धुंध में स्पष्ट दृश्यता को लगेंगे फॉग डिवाइस

वाराणसी ।  सर्दियों से पूर्व रेलवे और  रोडवेज धुंध और कोहरे  से बचाव की तैयारी में लुट गया है। नवंबर से फरवरी ट्रेनों और बसों के विलम्ब का सबसे बड़ा कारण धुंध और कोहरा है। इन्हीं कारणों से प्रायः ट्रेने निरस्त की जाती हैं। रेलवे और रोडवेज प्रशासन इन समस्याओं से निपटने के लिए पहले से कमर कस रहा है।ट्रेनों के सुगम  परिचालन और हादसों से बचाव के लिए लोको पायलटों  को फॉग  सेफ्टी डिवाइस दिए गए हैं। सिग्नल और क्रॉसिंगों पर पटारियों के  बीच लाइम  पाउडर (चमकीला पदार्थ) के छिड़काव की तैयारी है ।वहीं वाराणसी कैंट  स्थित रोडवेज की क्षेत्रीय  वर्कशॉप में बसों में फॉग  लाइट और रिफ्लेक्टर टेप लगने लगे हैं। कोहरे  और धुंध की वजह से दृश्यता  कम होने पर ट्रेनों का परिचालन  कठिन हो जाता है। देश के कई हिस्सों में इसका असर दिखने भी  लगा है। कैंट स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया कि ऐसी स्थिति में फॉग सेफ्टी  डिवाइस काफी मददगार साबित होती है। जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) आधारित यह  उपकरण सिग्नल क्रॉसिंग की स्थिति और गति प्रतिबंध का एलर्ट  पहले ही दे देता है। रोडवेज द्वारा    निगम के रीजनल वर्कशॉप में  बसों में रिफ्लेक्टर टेप लगाए जा रहे हैं।

Exit mobile version