नोएडा में आग ने 2 PG को किया तबाह, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

नोएडा के 2 PG में अचानक आग लग गई। घटना नोएडा SECTOR-58 थाना क्षेत्र के अंतर्गत SECTOR-62 की है, जहां दो पीजी में आग लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। घटना स्थल पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने दोनों पीजी के को कराया खाली और सभी वहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

बताया जा रहा है आग इलेक्ट्रिक पैनल में शॉट सर्किट की वजह से लगी। घटना में किसी के हताहत की सूचना अभी तक नहीं है। समय रहते सभी लोगों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे पुलिस ने स्थिति को संभाला। बताया जा रहा है आग शॉर्ट सर्किट से लगी। वहीं स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच कराने और आगे आग की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है। घटना में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

Exit mobile version