MP:जमीनों में बड़ा घोटाला: BJP विधायक संजय पाठक की कंपनियों और सहारा इंडिया के संचालकगणों के खिलाफ EOW ने  जांच शुरू की

भोपाल। बीजेपी के विवादास्पद विधायक और माइनिंग किंग  संजय पाठक के खिलाफ एक और बड़ा मामला सामने आया है। संजय पाठक की कंपनियों और सहारा इंडिया के संचालक गणों  EOW में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। यह मामला जमीन बेचकर निवेशों के पैसे निवेशकों को लौटाने की धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज किया गया है। दरअसल जबलपुर, कटनी और भोपाल की सहारा की जमीनें बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक संजय पाठक की कंपनियों द्वारा नियम विरुद्ध खरीदने की शिकायत की गई थी जिस पर ईओडब्ल्यू ने प्राथमिक जांच दर्ज की है।

राज्य आर्थिक अपराध अनुसंधान ब्यूरो यानि ईओडब्ल्यू ने सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग कॉरपोरेशन के संचालकों और भाजपा विधायक संजय पाठक की कंपनियों के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दरअसल 2014 में सर्वोच्च न्यायालय और सेबी द्वारा सहारा समूह को निवेशकों की राशि लौटाने के लिए कंपनी की संपत्ति बेचने की अनुमति दी गई थी। सर्वोच्च न्यायालय ने यह निर्देश दिए थे कि जमीन बेचने से प्राप्त राशि को बांद्रा मुंबई के सेबी स्थित अकाउंट में जमा कराया जाए ताकि उस पैसे को गरीब निवेशकों को वापस लौटाया जा सके।

इसी आदेश के आधार पर भोपाल में मक्सी स्थित लगभग 110 एकड़ जमीन 48 करोड रुपए में मै. सिनाप रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को, जबलपुर की 100 एकड़ जमीन 20 करोड रुपए में मै. नायसा देव बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड और कटनी में लगभग 100 एकड़ जमीन 20 करोड रुपए में मै. नायसा देव बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड को बेची गई। इस तरह सहारा इंडिया की लगभग 310 एकड़ जमीन को लगभग 90 करोड रुपए में बेच दिया गया, जबकि केवल भोपाल के मक्सी में स्थित 110 एकड़ भूमि को स्वयं सहारा कंपनी ने 2014 में सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष 125 करोड रुपए का बताया था। इतना ही नहीं, सहारा कंपनी ने और संजय पाठक की कंपनियों के संचालकों ने नियमों की अवहेलना करते हुए भोपाल स्थित भूमि के बेचने से प्राप्त राशि सेबी के अकाउंट में जमा करने के बजाय सहारा इंडिया रियल एस्टेट लिमिटेड, सहारा हाउसिंग इंवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन और निजी शैल कंपनियों को जमा कर दी।

सिनाप और नायसा ग्रुप में विधायक संजय पाठक की मां और उनके पुत्र फिफ्टी फिफ्टी पर्सेंट के भागीदार हैं।

img 20250122 2149314954260974128000783

EOW ने जांच शुरू की
EOW ने इसी मामले में सर्वोच्च न्यायालय के आदेश अनुसार विक्रय की राशि सेबी के खाते में जमा न करने और आंतरिक रूप से उपयोग करने के कारण आशुतोष दीक्षित की शिकायत पर मै. सिनाप रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड को जबलपुर, मै. नायसा देव बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड , सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन सहारा हाउसिंग कॉरपोरेशन इन्वेस्टमेंट समूह के अधिकारी कर्मचारी, सहारा ग्रुप द्वारा बिक्री हेतु अधिकृत की गई विभिन्न विक्रेता कंपनियों एवं संबंधित राजस्व अधिकारी गण एवं अन्य के विरुद्ध ईओडब्ल्यू में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

समाजवादी पार्टी की युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष यदुवेन्द्र यादव ने विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक पर भोपाल, जबलपुर और कटनी में सहारा की 310 एकड़ जमीन को कौड़ियों के भाव में खरीदने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि जिन जमीनों का उस समय का बाजार मूल्य करीब 1000 करोड़ रुपए था। उन जमीनों का सौदा संजय पाठक ने सिर्फ करीब 90 करोड़ में कैसे कर लिया।

img 20250122 2133001337182716016783541

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles