स्मार्ट राशन कार्ड योजना के तहत अपने कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों की EKYC करवाना 30 अप्रैल तक अनिवार्य

मोहाली
साहिबजादा अजीत सिंह नगर जिले में स्मार्ट राशन कार्ड योजना के तहत गेहूं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के लिए अपने कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों की EKYC करवाना 30 अप्रैल तक अनिवार्य है।

उक्त जानकारी देते हुए जिला खाद्य और सप्लाई कंट्रोलर डॉ. नवरीत ने लाभार्थियों को अपील की है कि अपने नजदीकी राशन डिपो होल्डर से तालमेल करते हुए 30 अप्रेत तक   EKYC करवाना यकीनी बनाए। पहले इसके लिए 31 मार्च आखिरी तारीख थी। उन्होंने कहा कि EKYC नहीं होने पर अगले गेहू के वितरण दौरान, स्मार्ट राशन कार्ड धारक गेहूं का लाभ नहीं ले सकेंगे। इसके लिए तुरंत EKYC करवा कर अपना लाभ यकीनी बनाया जाए।

 


Source : Agency

Exit mobile version