आपकी हर समस्या पर होगी प्रभावी कार्रवाई’; जनता दर्शन में फरियादियों से मिले सीएम योगी

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। सभी की समस्याएं सुनते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनता की समस्याओं के प्रति तत्काल संवेदनशीलता दिखाएं। समस्या से संबंधित शिकायत पर त्वरित कार्रवाई कर गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने समस्या लेकर आए लोगों को आश्वस्त किया कि घबराएं नहीं। सरकार हर समस्या पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। गुरुवार को वनटांगियों के साथ दिवाली मनाने के बाद शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 200 लोगों से मिले।

महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास मुख्यमंत्री खुद पहुंचे। सीएम योगी ने एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने शांतिपूर्वक उनकी बातें सुनते हुए उनके आवेदन लिए। उन्होंने पास में खड़े अधिकारियों को समस्या समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। अलग-अलग मामलों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने आवेदनों को संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को संदर्भित किया और निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध, निष्पक्ष और संतोषजनक होना चाहिए।

अपराधियों और भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश

अपराध और जमीन पर कब्जे से जुड़ी शिकायतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को अपराधियों और भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई दबंग, माफिया किसी की जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। गरीबों को बर्बाद करने वालों को कतई बख्शा न जाए।

‘पैसे के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा’

जनता दर्शन में हर बार की तरह इस बार भी कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि पैसे के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशासन जल्द ही सभी जरूरतमंदों के उच्चस्तरीय इलाज का एस्टीमेट तैयार कर उपलब्ध कराए। एस्टीमेट मिलते ही सरकार तत्काल धनराशि उपलब्ध कराएगी। इस दौरान यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि जिन लोगों के पास आयुष्मान कार्ड है, उन्हें इलाज में कोई दिक्कत न आए। साथ ही उन पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं जो किसी कारण से वंचित हैं।

Related Articles