नशे का कारोबारी बृजलाल उर्फ बुगाला गिरफ्तार

बिलासपुर । नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में बिलासपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।जहां पर पुलिस ने अंतर्राज्यीय सप्लायर संजीव उर्फ सुच्चा सिंह के साथ काम करने वाले बृजलाल उर्फ बुगाला पकडऩे में सफलता हाथ लगी।वही इस आरोपी के पास से नगद रकम भी बरामद किया गया है।जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।इस कार्रवाई के बाद से जिले में नशे के कारोबार में लगाम कसने में यह पहल काफी कारगार साबित हो रही है।पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व मे नशे के अवैध कारोबारियों की जड़ तक पहुंचकर की जा रही है इण्ड टु इण्ड कार्रवाई से नशे के सौदागर पर बिलासपुर पुलिस का जबरदस्त प्रहार हो रहा है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक 1004/2024 धारा 21, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट के आरोपीया सृष्टि कुर्रे अपने मेमोरेण्डम मे नशीली दवाई इंजेक्शन को विक्रान्त सरकार, बुगाला, काजल कुर्रे एवं पल्लवी जांगडे से खरीदना एवं अवैध रूप से बिक्री करना बतायी थी। आरोपी बुगाला फरार होकर नशीली दवाई इंजेक्शन का सप्लाई कर रहा था। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा नशे के सरगना को पकडने के लिए निर्देशित किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के नेतृत्व मे आरोपी बृजलाल उर्फ बुगाला भाठापारा गुरूनानक नगर वार्ड मे होने की पुष्टि पर पुलिस टीम भेजकर दबिश देकर भाठापारा मे पकडा गया। आरोपी बुगाला पिछले 12-15 वर्षो से भाठापारा मे छिपकर गुप्त रूप से नशे व्यापार मे संलिप्त था। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी बृजलाल उर्फ बुगाला पिता बेदराम उम्र 39 वर्ष साकिन मिनीबस्ती जरहाभाठा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग. वर्तमान पता गुरूनानक वार्ड नंबर 20 भाठापारा जिला बलौदा बाजार को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।वही आगे वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड की सूची
बिलासपुर एवं बलौदा बाजार के विभिन्न थानो मे दर्ज है आरोपी बुगाला के विरूद्ध विभिन्न मामले
थाना अपराध क्रमांक धारा
0 भाटापारा सिटी 259/2020 34(2) आबकारी एक्ट
0 भाटापारा सिटी 183/2020 294, 506, 34 भादवि
0 सिविल लाईन 455/2010 20 बी एनडीपीएस एक्ट
0 सिविल लाईन 162/2023 21, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट
0 सिविल लाईन 1004/2024 21, 22, 29 एनडीपीएस एक्ट

Exit mobile version