धनार्क के दौरान शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है. हालांकि, इस एक महीने के दौरान कथाएं, पूजा-अर्चना और धार्मिक गतिविधियां अधिक होती हैं. चूंकि गुरु और सूर्य धनार्क में ज्ञान के संगम में रहते हैं, इसलिए इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं होता. खरमास का सभी 12 राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वडोदरा की प्रसिद्ध ज्योतिषी विजयाराजे ने इस बारे में जानकारी दी है…
सिंह (Leo): यह समय सकारात्मक बदलाव (Positive Change) और प्रोफेशनल तरक्की (Positive Change) के लिए उत्तम माना जा रहा है. करियर और घर के लिए यह समय लाभदायक साबित होगा. हालांकि, महिलाओं को पीठ दर्द की समस्या हो सकती है. यदि आप गर्भधारण की योजना बना रही हैं, तो फिलहाल इससे बचें. इस राशि के जातकों को प्रतिदिन मंदिर जाकर भगवान को पीले फूल अर्पित करने चाहिए.
2. कन्या (Virgo): इस समय स्वास्थ्य और दैनिक जीवन की सहूलियतों को लेकर आपकी उम्मीदें पूरी हो सकती हैं. हालांकि, हृदय से जुड़ी समस्याओं का ध्यान रखना जरूरी है. यदि आप विदेश जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह समय अनुकूल रहेगा. इस राशि के लोगों को घर से निकलने से पहले अपनी मां के चरण स्पर्श करने चाहिए.
3. तुला (Libra): तुला राशि के लिए यह समय भावनात्मक जुड़ाव (Emotional connection) और पारिवारिक संबंधों (Family ties) में कमी ला सकता है. इस दौरान अपने आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करना महत्वपूर्ण रहेगा. इस राशि के जातकों में कुछ नया करने की इच्छा जागेगी और ऊर्जा का स्तर बढ़ा रहेगा.
4. वृश्चिक (Scorpio): यह समय आपदा से निपटने और भावनाओं के गहराई से जुड़े प्रयासों को बढ़ावा देगा. इस दौरान दोस्तों और परिवार के साथ रिश्तों को मजबूत करें. आय या जमा धन में कमी हो सकती है. इस राशि के जातकों को प्रतिदिन तांबे के लोटे में कुंकुम मिलाकर सूर्यनारायण को जल अर्पित करना चाहिए.