प्रयागराज। आज सुबह संगम में उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने स्नान किया और उसके बाद खुद मोटर बोट चलाकर घाटों पर सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने यह जांच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 54 मंत्रियों के संगम स्नान से पहले की। महाकुंभ के दसवें दिन आज योगी कैबिनेट की बैठक होने जा रही है।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा, कि मुख्य स्नान के दिनों में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से ट्रैफिक स्लो होने की संभावना रहती है। इसे बेहतर बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। अब तक महाकुंभ में 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं, और कुल 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि आज योगी कैबिनेट की बैठक के दौरान 12 से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इनमें 40 लाख छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट देने, बड़े औद्योगिक घरानों के लिए सुविधाओं और रियायतों में वृद्धि जैसे प्रस्ताव शामिल हैं। कैबिनेट बैठक के मद्देनजर हॉस्पिटल्स को अलर्ट पर रखा गया है, और डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर उन्हें मेला क्षेत्र में 48 घंटे तक रहने का निर्देश दिया गया है।