अलीगढ़ । शहर के मध्य स्थित अक्रूर पार्क,समीप घँटा घर पर वार्ष्णेय पहल संस्था द्वारा हर वर्ष की भाँति दान और पुण्य के महापर्व मकर संक्रांती को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम श्री अक्रुर जी महाराज को विधिवत गंगाजल स्नान,उनका माल्यापर्ण एवम दीप प्रज्वलन करके किया गया।वहीं संस्था के अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता ने कहा कि मकर संक्राति के त्योहार पर खिचड़ी का दान देना और खाना दोनों ही महत्वपूर्ण माना गया है और इस पावन अवसर पर भगवान सूर्य देव से अलीगढ़ के विकास और सर्व समाज की सुख शांति और समृद्धि की कामना की।महामंत्री जतिन वार्ष्णेय सीए ने सभी अतिथियों को इस महापर्व की बधाईयां प्रेषित की और बताया कि इस दिन ऋतु परिवर्तन की शुरुआत होती है और मकर सक्रांति के दिन गंगा स्नान और दान पुण्य जैसे कार्यों का विशेष महत्व होता है।कोषाध्यक्ष तनुराग वार्ष्णेय ने भी कहा कि मकर सक्रांति का दिन वह दिन भी है जब सूर्य भगवान मकर राशि में प्रवेश करते है।संस्था के चेयरमैन गौरव पीतल ने बताया कि ऐसे में मकर सक्रांति के दिन दान पुण्य,स्नान,जप,तप आदि बहुत ही कल्याण कारी होते है साथ ही युवाओं का इस महापर्व से जुड़ना और सहयोग करना इस युवा पीढी को सनातन संस्कृति के प्रति नई दिशा प्रदान करेगा।इस खिचड़ी महाभोज के कार्यक्रम के संयोजक कुश वार्ष्णेय चिंटू,चिरंजीव वार्ष्णेय चिंटू,सचिन स्क्रैप,श्याम वार्ष्णेय,दयानन्द डीएमसी रहे। इस कार्यक्रम में कान्हा वार्ष्णेय व जीतू वार्ष्णेय ने सभी का पटका पहनाकर स्वागत व अभिवादन किया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा,कोल विधायक अनिल पाराशर,महापौर प्रशान्त सिंघल,पूर्व मेयर शकुंतला भारती, आशुतोष वार्ष्णेय,समाज सेवी राधेश्याम गुप्ता स्क्रेप,करनी सेना के ज्ञानेंद्र चौहान, वार्ष्णेय कालेज के अध्यक्ष अतुल गुप्ता वार्ष्णेय पारस गुप्ता, अंकित वार्ष्णेय,लकी बालाजी,आकाश गुप्ता,मनोज खलीफा,संजीव वार्ष्णेय योगेश गुप्ता आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।