होटल के कमरे में मिला युवक का शव, पिता ने जताया हत्या का शक

बांसगांव: बांसगांव थाना क्षेत्र के धनौड़ा बुजुर्ग गांव निवासी गौरव राय (25 वर्ष) दिल्ली में एक होटल में काम करता था। काफी दिनों से वह घर नहीं गया था। परिजनों के आग्रह पर वह कल सुबह दिल्ली से घर के लिए निकला था। गोरखपुर पहुंचते-पहुंचते रात हो गई तो उसने अपने पिता को फोन कर बताया कि पापा रात हो गई है। गांव आने के लिए कोई साधन नहीं है इसलिए नौसढ़ स्थित श्रीराम होटल में रुका हूं। पहले भी इसी होटल में रुका हूं। पिता से बात होने के बाद वह रात में होटल में रुका था।

पिता ने लगाया आरोप

सुबह पिता को होटल स्टाफ से सूचना मिली कि गौरव की मौत हो गई है। उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। जब तक उसे जिला अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जांच में डॉक्टर ने भी इसकी पुष्टि की है। वहीं मृतक गौरव के पिता शैलेंद्र राय का कहना है कि मेरा बेटा काफी होनहार था। रात में उससे बात हुई थी वह पूरी तरह स्वस्थ था। उसे कोई परेशानी नहीं थी। उसने सुबह घर आने का वादा किया था। फिर ऐसा क्या हुआ कि उसने जहर खा लिया। यह सच नहीं है। सच्चाई कुछ और है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

पिता ने आरोप लगाया कि होटल के कर्मचारियों ने मेरे बेटे का पहले से ही अश्लील वीडियो बना लिया था और उसे दिखाकर लगातार पैसे की मांग कर रहे थे। रात में भी वे उससे काफी देर तक पैसे के लिए बहस करते रहे। जब उन्हें पैसे नहीं मिले तो उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से उसे अपमानित किया, फिर जब पैसे नहीं मिले तो इन लोगों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। मेरा बेटा कभी आत्महत्या नहीं कर सकता। इस मामले की जांच की जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या बोले एसपी?

इस संबंध में एसपी का कहना है कि मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर उन्होंने जो भी आरोप लगाए हैं, गीडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर सभी शिकायतों की जांच की जाएगी।

Related Articles