बुलंदशहर में सिलेंडर ब्लास्ट, 3 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत, धमाके से मकान जमींदोज
बुलंदशहर: बुलंदशहर में सिलेंडर ब्लास्ट, 3 महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत, धमाके से मकान जमींदोज। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी के अंदर ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। घर के अंदर हुए धमाके में तीन पीढ़ियां खत्म हो गईं। धमाके के बाद मकान के मलबे में दबकर दादी, मां और बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रियाजुद्दीन की पत्नी रुखसाना बीमार थी और सोमवार को उसे अस्पताल से छुट्टी देकर घर लाया गया था।
इस दौरान रुखसाना के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाया गया और परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर से रुखसाना को ऑक्सीजन दे रहे थे। इसी दौरान ऑक्सीजन गैस लीक हो गई और अचानक धमाका हो गया। धमाके के बाद मकान का लिंटर गिरने से 18 लोग मकान के मलबे में दब गए, जिनमें से 10 लोगों को प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब 6 हो गई है, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ब्लास्ट में इन लोगों की मौत
मकान में हुए धमाके में मरने वालों में राजू उर्फ रियाजुद्दीन 50 साल, रुखसाना पत्नी रियाजुद्दीन उम्र 45 साल, सलमान पुत्र रियाजुद्दीन उम्र 16 साल, तमन्ना पुत्री रियाजुद्दीन 24 साल, हिवजा पुत्री तमन्ना 3 साल, आस मोहम्मद पुत्र रियाजुद्दीन 26 साल शामिल हैं। जबकि घायलों में सिराज उर्फ सिराजुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन 30 साल, शाहरुख पुत्र रियाजुद्दीन उम्र 28 साल और दो अन्य लोग शामिल हैं, जिनमें से शाहरुख को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थोड़ी देर में मृतकों के शवों को लाकर दफना दिया जाएगा।