गुरुग्राम के जहाजगढ़ में 25 करोड़ रुपये की लागत से 20 MLD STP का निर्माण पूरा

गुरुग्राम: दिल्ली चुनाव की सरगर्मियों के बीच BJP लगातार यमुना के मुद्दे पर दिल्ली की AAP सरकार को घेर रही है. BJP का कहना है कि AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यमुना को स्वच्छ करने और 2025 में उसमें डुबकी लगाने का वादा किया था. वहीं आम आदमी पार्टी यमुना में गंदगी के लिए पड़ोसी राज्य को भी जिम्मेदार बताती है. इस बीच एक सकारात्मक खबर गुरुग्राम से निकलकर आई है. यहां के जहाजगढ़ गांव में 20 MLD क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) का निर्माण पूरा कर लिया है, जो आसपास की कॉलोनियों के गंदे पानी को साफ करेगा. इस STP के शुरू होने के बाद नजफगढ़ नाले से दिल्ली की यमुना में आ रही गंदगी कम होगी. 

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) के मुताबिक जहाजगढ़ गांव में 25 करोड़ रुपये की लागत से STP का निर्माण पूरा किया गया है. यह साल के शुरुआत में काम करने लगेगा. जहाजगढ़ में बने इस STP से ट्रीट हुए पानी को शहर के लेग दो नाले में भेजा जाएगा. जो चक्करपुर, सिग्नेचर टॉवर, शीतला माता रोड, न्यू पालम विहार और जहाजगढ़ से आकर नजफगढ़ नाले में मिलता है. इसी नजफगढ़ नाले में गुरुग्राम का अधिकांश वर्षा जल और सीवेज छोड़ा जाता है, जो आगे नाले से होकर दिल्ली की यमुना को मैला करता है.

GMSA के मुताबिक जहाजगढ़ और उसके आसपास के इलाकों से छह MLD सीवेज उत्पन्न होता है. जनसंख्या वृद्धि और बषय की जरूरत को देखते हुए जहाजगढ़ में 20 MLD का प्लांट बनाया गया है. STP के शुरू होने के बाद इस इलाके में बारिश के दौरान लोगों को सड़क पर गंदगी से निजात मिलेगी.  GMSA के मुताबिक मानेसर में 25 MLD का STP बनाया जा रहा है, जो अगले साल मार्च तक चालू हो जाएगा। इसके अलावा धनवापुर में 100 MLD क्षमता वाला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए एक नई निविदा तैयार की गई है.

Related Articles