पटना
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आए एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अभी 8 फरवरी का इंतजार करना होगा। वहीं भाजपा सांसद मिथिलेश कुमार जीत को लेकर आश्वस्त दिखे।
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा, “अभी दो दिन और इंतजार करना होगा और जो जनता का निर्णय होगा, सबको स्वीकार करना होगा।” जगलाल चौधरी जयंती के दौरान उनके बेटे को कांग्रेस के मंच पर सम्मान नहीं मिलने के सवाल पर अखिलेश सिंह ने कहा, “निश्चित तौर पर गलती हुई है, आज हम लोग सदाकत आश्रम में उन्हें सम्मानित करेंगे।”
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने के बयान पर उन्होंने कहा, “तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने से कौन रोक रहा है। हम लोग तो उनकी इस मुहिम में उनके साथ हैं।”
वहीं, भाजपा के राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल पर कहा, “हम लोगों ने दिल्ली चुनाव में बहुत मेहनत की है और मैं दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने भाजपा के पक्ष में ‘आ-पदा’ को हटाने के लिए वोटिंग की है। इसी का परिणाम है कि दिल्ली चुनाव में भाजपा इस बार बंपर जीत हासिल करने जा रही है।” उन्होंने आगे कहा, “मैं खुद विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान पुरानी दिल्ली गया था। मैंने वहां देखा कि लोग परेशान हैं और गंदगी में रहने को मजबूर हैं। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने वहां के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया है।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को एक चरण में 70 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। मतदान संपन्न होने के बाद तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े आ गए हैं। कई एजेंसियों के एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है तो कहीं, एक बार फिर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है।
पीपल इनसाइट के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 39-44 सीटें, आम आदमी पार्टी (आप) को 25-28 सीटें और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं।
Source : Agency