Congress: नांदेड़ लोकसभा सीट से वसंतराव के बेटे रविन्द्र चव्हाण को उतारा कांग्रेस ने

मुंबई। लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने पूर्व सीएम अशोक चव्हाण की बगावत के बाद भी नांदेड़ में जीत हासिल की थी। पार्टी के नेता वंसतराव चव्हाण जीतकर लोकसभा पहुंचे थे। कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में 13 सीटों पर जीत हासिल हुई थी लेकिन वसंतराव चव्हाण के निधन के बाद पार्टी के सांसदों की संख्या 12 हो गई है। कांग्रेस ने नांदेड़ सीट के उप चुनाव में दिवंगत वंसतराव चव्हाण के बेटे रवींद्र वसंतराव चव्हाण को मैदान में उतारा है। वसंत राव चव्हाण को श्रद्वांजलि देने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र दौरे में उनके घर पहुंचे थे।

कांग्रेस ने जहां इस सीट से वंसतराव चव्हाण के बेटे को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं दूसरी ओर महायुति की तरफ से इस सीट पर बीजेपी के लड़ने की संभावना है। ऐसे में चर्चा हो रही है कि लोकसभा चुनावों में नांदेड़ सीट बीजेपी की झोली में डालने से चूके अशोक चव्हाण क्या महाराष्ट्र में बीजेपी को डबल डिजिट में पहुंचा देंगे। बीजेपी को सिर्फ 9 सीटों पर जीत मिली थी। नांदेड़ उपचुनाव के लिए सियासी माहौल गरमाया हुआ है। एअआईएमआईएम के नेता और औरंगाबाद के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील ने भी यहां से लड़ने की इच्छा व्यक्त की है। अगर जलील मैदान में उतरते हैं तो कांग्रेस का गेम बिगड़ सकता है। कांग्रेस ने सिंपैथी फैक्टर को देखते रवींद्र चव्हाण पर दांव खेला है।

59 हजार वोटों का फासला
विधानसभा चुनावों के साथ ही नांदेड़ में लोकसभा का उपचुनाव होगा। जून में हुए चुनावों में कांग्रेस के वसंतराव चव्हाण ने बड़ी जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार प्रतापराव चिखलीकर को 59 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त दी थी। तब इस सीट पर वंचित बहुजन आघाडी और बीएसपी ने भी अपने कैंडिडेट उतारे थे। वीबीए के उम्मीदवार को 92 हजार से अधिक वोट मिले थे। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता अशोक चव्हाण नांदेड़ से 2014 में कांग्रेस की टिकट पर जीते थे।

Congress: नांदेड़ लोकसभा सीट से वसंतराव के बेटे रविन्द्र चव्हाण को उतारा कांग्रेस ने 6
Exit mobile version