Congress : बजरंग पुनिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष की कमान

नई दिल्ली। पहलवान बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होते ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी भी मिल गई है। पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी की ओर से इसे लेकर शुक्रवार रात एक लेटर भी जारी हुआ। इसमें कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है। ये नियुक्ति इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि हरियाणा में चुनाव हैं और किसानों को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है। वो किसान आंदोलन का समर्थन भी करती आ रही है।

कांग्रेस में शामिल होते ही पुनिया ने कहा

बजरंग पुनिया ने कहा कि, ”जितनी मेहनत हमने किसानों, अग्निपथ के लिए की, उतनी ही हम मेहनत से जमीन पर काम करेंगे. जिस दिन विनेश हारी उस दिन आईटी सेल सेलिब्रेट कर रही थी.आज कहा जा रहा है कि हमारा मकसद सिर्फ राजनीति करना था. हमने उन्हें (BJP) लेटर भेजा था. जो अत्याचार बेटियों के साथ हुआ था, कांग्रेस पार्टी हमारे साथ खड़ी रही. हमने जितनी मेहनत कुश्ती, किसान आंदोलन, अपने आंदोलन में की, उतनी ही मेहनत यहां भी करेंगे.”

Congress : बजरंग पुनिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, किसान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष की कमान 6
Exit mobile version