दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में शीतलहर का आगाज, क्रिसमस तक ठंड और बढ़ेगी

Delhi Weather: दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत इन दिनों ठंड की चपेट में है. सुबह-शाम चलने वाली सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रविवार की रात दिल्ली के पुसा और राजघाट में पारा 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जोकि उत्तराखंड के मसूरी से भी कम था. 15 दिसंबर को मसूरी का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, हिमाचल के शिमला में 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

सोमवार को न्यूनतम तापमान 3°C
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि, मौसम साफ रहेगा. सोमवार को सुबह में पांच किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी. मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु में 17 और 18 दिसंबर को भारी बारिश की संभावना है. साथ ही केरल में 18 और 19 दिसंबर को भारी बारिश की संभावना है.

4 घंटों में देशभर में तापमान में 1-2°C की गिरावट
मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 4 से 8 डिग्री सेल्सियस और पूर्वी और पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में 8 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. पिछले 24 घंटों में देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. इसी के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर बिहार, पश्चिम बंगाल, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी असम के कुछ हिस्सों के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है.

Related Articles