Coal secretary: सिविल एविएशन डायरेक्टर IAS विक्रम देव दत्त बने देश के नए कोयला सचिव.. लेंगे बी एल कांता राव की जगह

नई दिल्ली। विक्रम देव दत्त ने सोमवार को कोयला सचिव का पदभार संभाल लिया। दत्त ने बीएल कांता राव का स्थान लिया। राव वर्तमान में खान सचिव के रूप में कार्यरत हैं। कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर के 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी दत्त इससे पहले नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) में महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे।

राव से पहले अमृत लाल मीणा कोयला सचिव के पद पर कार्यरत थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के अधिकारी मीणा को उनके गृह कैडर बिहार वापस भेजा गया। वहां उन्हें मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के 30 अगस्त के आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने बिहार सरकार के अनुरोध पर मीणा को उनके मूल कैडर में वापस भेजने को मंजूरी दी थी।

img 20241021 160820625198307656440189
Coal secretary: सिविल एविएशन डायरेक्टर IAS विक्रम देव दत्त बने देश के नए कोयला सचिव.. लेंगे बी एल कांता राव की जगह 3

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles