सीएम योगी का कार्यक्रम टला, अब 28 को आएंगे खैर  

अलीगढ़। सीएम योगी आदित्यनाथ का जिले में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम एक दिन आगे टल गया है। अब 28 अगस्त को सीएम का आगमन होगा। अगले एक-दो दिन में मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी होगा। बरसात के चलते कार्यक्रम स्थल में भी फेरबदल कर दिया है। अब अंडला स्थित डिफेंस कारिडोर परिसर की जगह खैर कस्बे के सोमना रोड के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में सीएम की सभा होगी। प्रशासन ने यहां टैंट समेत अन्य व्यवस्थाएं जुटानी शुरू कर दी हैं।
गुरुवार तक सीएम योगी का जिले में 27 अगस्त को भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित था। जिला प्रशासन ने इसके लिए डिफेंस कारिडोर परिसर का चयन किया था। यहां पर जनसभा समेत अन्य कार्यक्रम होने थे। बारिश के चलते कार्यक्रम स्थल को परिवर्तित कर अब खैर कस्बे में कार्यक्रम होगा।

Exit mobile version