7400 पदों पर होगी सीएचओ की भर्ती

लखनऊ। प्रदेश में जल्द ही करीब 7400 कम्युनिटी हेल्थ अफसर (सीएचओ) की भर्ती होगी। एनएचएम के जरिए भर्ती प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी तैयारी ने शुरू करा दी गई है। जल्द ही परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी। लखनऊ में करीब 252 जन आरोग्य मंदिर का संचालन हो रहा है। इनमें से 157 केंद्रों पर सीएचओ की तैनाती है। इनमें 71 केंद्र रिक्त हैं। पद खाली होने से मरीजों का इलाज बाधित होता है। टेली कंसल्टेंसी, स्क्रीनिंग करने की जिम्मेदारी सीएचओ की है। एनएचएम ने पूरे प्रदेश में सीएचओ की भर्ती का फैसला लिया है। सीएचओ की परीक्षा के लिए लखनऊ, नोएडा व बनारस में केंद्र बनाए गए हैं। लखनऊ में परीक्षा के लिए करीब 30 केंद्र चिन्हित किए गए हैं। अफसरों ने चयनित केंद्रों का निरीक्षण करके रिपोर्ट भेजी है। एनएचएम जरिए सभी केंद्रों की निरीक्षण रिपोर्ट आने बाद परीक्षा की तिथि घोषित करेगा। 

Related Articles