WWW.APNIKHABAR.CO.IN | Updated on 8 Feb, 2025 10:30 AM IST
भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को अपने इंदौर भ्रमण के दौरान श्री अरविंदो मेडिकल कॉलेज के संस्थापक डॉ. विनोद भंडारी के परदेशीपुरा क्लर्क कॉलोनी स्थित निवास पहुंच कर डॉ. विनोद भंडारी की माताजी श्रीमती उषा भंडारी के निधन पर शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त भंडारी परिवार को यह दुख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की। ज्ञात रहे है कि भंडारी परिवार ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए स्व. श्रीमती उषा भंडारी का देहदान चिकित्सा शिक्षा के लिये किया। श्रीमती भंडारी आजीवन शिक्षक के रूप में अनगिनत विद्यार्थियों को ज्ञान से शिक्षित और संस्कारों से दीक्षित करती रहीं। सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, विधायक श्री गोलु शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
Source : Agency