Chennai Air Show: मरीना बीच पर एयर शो देखने के लिए जुटी लाखों की भीड़, पांच की मौत; कई लोगों की तबीयत बिगड़ी

चेन्नई। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का रेतीले मरीना बीच पर एयर शो का आयोजन काफी लोकप्रिय रहा, लेकिन रविवार को इस खूबसूरत तट पर जुटे हजारों लोगों को कार्यक्रम के बाद घर लौटना बेहद मुश्किल लगा। पुलिस ने बताया कि दो लोग बीमार हो गए और उनकी मौत हो गई।

पास के लाइटहाउस मेट्रो स्टेशन और वेलाचेरी में चेन्नई एमआरटीएस रेलवे स्टेशन, जो मरीना के पास चिंताद्रिपेट को जोड़ने वाला सबसे नजदीकी जंक्शन है, पर सैकड़ों लोग उमड़ पड़े और कई लोगों को प्लेटफॉर्म पर खड़े होने के लिए पैर रखने तक की जगह नहीं मिली। इसके बावजूद कई लोगों ने यात्रा करने का जोखिम उठाया, जबकि अन्य को ट्रेन छूट गई।

img 20241006 2306583563929738915521024
Chennai Air Show: मरीना बीच पर एयर शो देखने के लिए जुटी लाखों की भीड़, पांच की मौत; कई लोगों की तबीयत बिगड़ी 4
img 20241006 2304584477644168184965134

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles