एसी फटने से कारोबारी और महिला कर्मचारी की मौत, मृतक भाजपा नेता का भाई था

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एसी फटने से एक कारोबारी और भाजपा नेता के भाई समेत दो लोगों की मौत हो गई। घटना देवेंद्र नगर सेक्टर-1 के आवासीय व्यावसायिक परिसर में हुई। शनिवार रात करीब 8 बजे अचानक एसी फटने से बड़ा धमाका हुआ। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल टीम को दी। इस पर दमकल टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। पुलिस ने दोनों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक विस्फोट के वक्त दोनों ऑफिस में मौजूद थे। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन ऑटोमेटिक सिस्टम से दरवाजा लॉक होने के कारण दरवाजा नहीं खुल सका। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोला। ऑफिस के अंदर पहुंचने पर पूरा ऑफिस धुएं से भर गया था।

पुलिस ने बताया कि आरिफ मंजूर और उनकी महिला कर्मचारी मसर्रत खान ऑफिस के अंदर बेहोश पड़े थे। दोनों को मौके पर ही अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों के शरीर पर जलने के निशान हैं। दोनों की मौत ऑफिस में भरे धुएं के कारण दम घुटने से हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक कारोबारी आरिफ मंजूर खान राजतालाब कालीनगर निवासी थे और इवेंट मैनेजमेंट का काम करते थे। मृतक के बड़े भाई मखमूर खान छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हैं।

Exit mobile version