अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 29 लीटर शराब जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। जिले में एसपी दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में रायगढ़ पुलिस ने अवैध शराब तस्करी और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार सफलता प्राप्त की है। बीते 48 घंटों में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में पुलिस ने कुल 29 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। कोतरारोड़ पुलिस ने दो शराब तस्करों को पकड़ा और उनके पास से 15 लीटर अवैध शराब बरामद की। निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपियों की पहचान देवेश बरेठ (23 वर्ष) और गोपाल पटेल (22 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर शराब तस्करी कर रहे थे और शराब को बोरी में छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। ईशानगर में कोतवाली पुलिस ने गोपाल दास मानिकपुरी (44 वर्ष) के घर पर छापेमारी की और 8 लीटर महुआ शराब बरामद की। यह शराब बिक्री के लिए रखी गई थी। चक्रधरनगर पुलिस ने ग्राम भेलवाटिकरा में एक महिला को शराब के साथ गिरफ्तार किया। महिला सुनीता राठिया (28 वर्ष) के घर से 6 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की गई।   इन तीन प्रमुख कार्रवाइयों में पुलिस ने 29 लीटर अवैध शराब जब्त की और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध शराब तस्करी और बिक्री के खिलाफ ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Related Articles