पंजाब में इंटरनेट को लेकर बड़ी खबर सामने आई, बॉर्डर के नजदीक इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी

पंजाब
पंजाब में इंटरनेट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार खनौरी बॉर्डर पर पिछले लंबे समय से किसानों का धरना जारी है। वहीं इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि बॉर्डर के नजदीक इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। हालांकि इस खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं ये भी खबर मिल रही है कि पंजाब पुलिस बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। खनौरी बॉर्डर के करीब गांवों में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। यहां बसें, एम्बुलेंस आदि तैनात किए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि पुलिस को फिलहाल इन इलाकों के अंदर तैनात होने के लिए कहा गया है। पुलिस अभी अगले आदेशों का इंतजार कर रही है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में हुक लगे ट्रैक्टर भी तैनात किए गए हैं।
Source : Agency