संविधान दिवस से पहले दिग्विजय सिंह ने उठाया बड़ा मुद्दा, कहा- ‘..तो संविधान अच्छा साबित होगा’

भोपाल: 26 नवंबर को पूरे देश में संविधान दिवस मनाया जाएगा। संविधान दिवस से एक दिन पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर संविधान का मुद्दा उठाया है। विभिन्न मुद्दों पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस संबंध में एक पोस्ट किया है।

दिग्विजय सिंह ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया

दिग्विजय सिंह ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में लिखा- 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान बनकर तैयार हुआ था। इससे एक दिन पहले बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर ने संविधान सभा में ऐतिहासिक भाषण दिया था।’ दिग्विजय ने आगे लिखा- ‘इस दौरान डॉ. अंबेडकर ने कहा था कि, ‘संविधान कितना भी अच्छा क्यों न हो, अगर उसे लागू करने वाले लोग बुरे निकले तो संविधान निश्चित रूप से अच्छा साबित नहीं होगा। वहीं अगर उसे लागू करने वाले लोग अच्छे निकले तो संविधान अच्छा साबित होगा।’ आज भोपाल में दलित बुद्धिजीवियों द्वारा आयोजित संगोष्ठी में ‘संविधानविहीन भारत में काल्पनिक परिप्रेक्ष्य’ विषय पर परिचर्चा में भाग लिया।’

Related Articles