सभी 11 खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी, विकेटकीपर भी बना रिकॉर्ड का हिस्सा

टी20 क्रिकेट में अकसर आपने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते और टूटते देखे होंगे लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की टीम ने 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. दिल्ली की टीम ने मणिपुर के खिलाफ हुए इस मुकाबले में सभी 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी करा दी. टी20 क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला है. इससे पहले टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा 9 गेंदबाज इस्तेमाल हुए थे लेकिन अब दिल्ली ने कुछ अजूबा ही कर दिखाया है.

सभी 11 खिलाड़ियों ने की गेंदबाजी

मणिपुर ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. शुरुआत खराब रही और ओपनर कांगबम प्रियोजीत सिंह 0 पर निपट गए. इसके बाद दिल्ली के कप्तान आयुष बढोनी ने एक ऐसी रणनीति अपनाई जो सच में हैरान करने वाली थी. उन्होंने अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों से गेंदबाजी करा दी. आयुष सिंह, अखिल चौधरी के अलावा हर्ष त्यागी, दिग्वेश राठी, मयंक रावत ने गेंदबाजी की. इसके बाद आयुष बढोनी विकेटकीपिंग छोड़कर खुद गेंदबाजी करने आ गए. इनके अलावा आर्यन राणा, हिम्मत सिंह, प्रियांश आर्या, यश ढुल और अनुज रावत ने भी गेंदबाजी की.

मणिपुर को 120 पर रोका

दिल्ली की टीम के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की लेकिन इसके बावजूद मणिपुर की टीम सिर्फ 120 रन ही बना पाई. दिल्ली की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी दिग्वेश राठी ने की, जिन्होंने 8 रन देकर 2 विकेट लिए. हर्ष त्यागी को भी 2 विकेट मिले.विकेटकीपर और कप्तान आयुष बढोनी को भी एक विकेट हासिल हुआ. एक वक्त पर मणिपुर ने 41 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे लेकिन अंत में रेक्स सिंह ने 23 और अहमद शाह ने 32 रन बनाकर किसी तरह टीम को 120 रनों तक पहुंचा दिया.

दिल्ली ने जीता मैच

दिल्ली की टीम ने ये मुकाबला तो जीत लिया लेकिन मणिपुर ने उसकी हालत खराब कर दी. दिल्ली को सिर्फ 9 गेंद पहले जीत मिली और उसके 6 विकेट गिर गए थे. दिल्ली की ओर से सिर्फ यश ढुल ने नाबाद 59 रन बनाए. दिल्ली के बाकी बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए.

Exit mobile version