पंजाब
राज्य में चाइना डोर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में जहां कल एक 7 वर्षीय बच्ची डोर की चपेट में आने से इस दुनिया को अलविदा कह गए। वहीं रात से एक बेजुबान बाज़ 100 फीट की हाइट पर सफेदे के पेड़ पर चाइना डोर की चपेट में आकर लटका हुआ था। इस बीच शहर के समाजसेवियों व पत्रकारों ने जब देखा तो उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को दी व करीब 4 से 5 घंटे रेस्क्यू करने के बाद बाज को निकाला गया वह अब उसे इलाज के लिए फायर ब्रिगेड की टीम अपने साथ ले गए हैं।
बता दें कि गोराया के नजदीक गांव कोटली खख्खियां में एक बच्ची की खूनी डोर फंसने से मौत हो गई। बच्ची की पहचान हरलीन (उम्र 7 साल) पुत्री दविंदर सिंह के रूप में हुई है। हरलीन पहली कक्षा की विद्यार्थी थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान हरलीन अपने दादा के साथ दुकान पर जा रही थी और इसी बीच उसके गले में डोर फंस गई, जिससे उसकी मौत पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
Source : Agency