अतीक के बाद अली बना आईएस-227 गैंग का लीडर, जेल से कर रहा खेल

प्रयागराज। यूपी के बाहुबली और माफिया अतीक की हत्या के बाद उस उसका कारोबार उसका बेटा अली संभाल रहा है। इंटर स्टेट गैंग आईएस-227 की कमान अब माफिया अतीक के दूसरे नंबर के बेटे अली के हाथों में है। पहले पुलिस कह रही थी कि अतीक की पत्नी पांच लाख की इनामी शाइस्ता परवीन गैंग चला कर रही हैं। गैंग सदस्यों को मदद पहुंचाने, रुपए की वसूली करने के साक्ष्य भी पुलिस पेश करती रही लेकिन लंबे समय से फरार शाइस्ता को गिरफ्तार करने में फेल यूपी पुलिस ने अब सीधे तौर आईएस-227 गैंग चलाने में अली को गैंग लीडर घोषित कर दिया है।

नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली ही गैंग चला रहा 
अतीक के बेटे अली, बड़े बटे उमर समेत 15 गैंग के सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जो चार्ट जारी किया उसमें अली को गैंग लीडर बताया है। मतलब साफ है कि नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली ही गैंग चला रहा है। ऐसा इसलिए भी है कि जेल से भी अली कि दबंगाई सामने आई है। इसके साथ ही पुलिस का मानना है कि ज्यादातर गैंग के सदस्यों के संपर्क में अली ही है। पुलिस ने अतीक गैंग के दो वकीलों को गैंग का सक्रिय सदस्य माना है। दोनों नैनी जेल में ही हैं। एक सौलत हनीफ जो अतीक के मामलों में सुप्रीम कोर्ट तक पेश होता रहा है। दूसरा विजय मिश्रा जिसे अतीक का करीबी माना जाता है। अली, सौलत, विजय एक ही जेल में बंद हैं।

Related Articles