जमीन विवाद में तीन लोगों पर फेंका एसिड, अस्पताल में भर्ती

सुपौल

सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर में जमीन विवाद को लेकर एसिड अटैक की घटना सामने आई है। इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को उपचार के लिए पिपरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया।  जहां से एक की हालत गंभीर होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है।

पीड़ित पक्ष के परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के ही कुछ लोगों से उनका जमीन विवाद चल रहा है। इसी विवादित जमीन पर बुधवार की रात दूसरे पक्ष द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था। परिजनों का दावा है कि जमीन विवाद से संबंधित मामला कोर्ट में लंबित है। लिहाजा परिजन निर्माण कार्य रोकने पहुंचे थे। लेकिन इस दौरान टोकने पर दूसरे पक्ष के लोग मारपीट करने लगे। इसी क्रम में उस पक्ष के लोगों ने एसिड फेंकना शुरू कर दिया। एसिड की चपेट में आने से महेशपुर वार्ड 8 निवासी रविंद्र साह, अशोक साह और रोहित साह झुलस गए। इधर, घटना की सूचना मिलते ही अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालांकि यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रोहित को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया।

तीन घायलों में एक की हालत गंभीर
पिपरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर मौजूद डॉ शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि एसीड अटैक में तीन लोग जख्मी हुए हैं। इनका प्राथमिक किया गया है। वही घटना में गंभीर रूप से घायल रोहित को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। रोहित का चेहरा बुरी तरह झुलसा हुआ है। इधर, पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि घटना की सूचना मीडिया के माध्यम से ही मिली है। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


Source : Agency

Related Articles