6 कांग्रेस पार्षदों पर गिरी गाज, 5 सालों के लिए पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर निष्कासित

जालंधर
पंजाब कांग्रेस के पार्षदों पर गाज गिरने की खबर मिली है। प्रदेश कांग्रेस अनुशासन कमेटी के चेयरमैन और पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी ने कांग्रेस के 6 पार्षदों को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर 5 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। अवतार हैनरी ने इस संबंधी आदेश जारी करते हुए कहा कि बठिंडा नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने के आरोपों के चलते इन पार्षदों जिनमें सोनिया, ममता, अनीता गोयल, किरण रानी, सुरेश कुमार और विक्रम क्रांति शामिल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

हैनरी ने बताया कि विगत दिनों बठिंडा के डिप्टी मेयर अशोक कुमार सहित अन्य सीनियर नेताओं ने उन्हें शिकायत की थी कि बठिंडा शहर में मेयर के चुनाव के दौरान कुछ कांग्रेसी पार्षदों ने अपना वोट कांग्रेस की बजाय आप उम्मीदवार को दिया था, जिस वजह से अल्पमत में होने के बावजूद ‘आप’ का मेयर काबिज हो गया। शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुए बठिंडा के 19 पार्षदों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उन्होंने कहा कि 19 में से 13 पार्षदों ने अपना पक्ष रखते हुए लिखित तौर पर नोटिस का जवाब अनुशासन कमेटी को दे दिया था। परंतु बाकि 6 पार्षदों द्वारा किसी भी तरह का जवाब न मिलने पर उन्हें कांग्रेस के निष्कासित कर दिया गया है।

हैनरी ने राज्य भर के कांग्रेस नेताओं को चेताया कि वह पार्टी में अनुशासन तोड़ने वालों की कोई जगह नहीं है। उन्होंने अनुशासन भंग करने वाला चाहे कितना भी बड़ा नेता हो अथवा कार्यकर्ता हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस कारण हरेक नेता को चाहिए कि वह पब्लिक डोमेन पर कुछ भी गलत बोलने से गुरेज करें और अगर कोई बात रखनी है तो उसे पार्टी प्लेटफार्म पर ही रखे।

हैनरी ने कहा कि मुख्यमंत्री मान की सरकार के कार्यकाल में हरेक वर्ग दुखी व झूठे वादों से खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब में किसान लंबे समय से विभिन्न समस्याओं का सामना कर रहे हैं। निरंतर बढ़ती बेरोजगारी, गली-गली बिक रहा नशा, गैंगस्टर कल्चर, डकैतियाँ, लूटमार की घटनाएं रूटीन की बात हो गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब में बेरोजगारी की समस्या गंभीर है, और अगर सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल साबित हुई है जो कि युवा वर्ग के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन चुका है, जिसकी वजह से वह अवैध तरीकों व डंकी रूट के माध्यम से अपनी जान जोखिम में डाल और लाखों रूपए खर्च अमेरिका में जाना चाह रहे है।

हैनरी ने आगे कहा कि टैक्स पालिसी, प्रशासनिक जटिलताएं, और आर्थिक अस्थिरता के कारण पहले ही बंद होने की कगार पर खड़ी इंडस्ट्री व व्यापार दूसरे राज्यों में निवेश कर पलायन कर रहा है। हैनरी ने कहा कि पंजाब की जनता 2027 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के हाथों सत्ता की कुंजी सौंपने को तैयार है। उन्होंने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह पार्टी में एकजुटता बनाए रखें और एकजुटता से ही पंजाब का अगला मुख्यमंत्री कांग्रेस का बनेगा।


Source : Agency

Exit mobile version