प्रयागराज। महाकुंभ 2025 में आने वाले 40 करोड़ श्रद्धालुओं को टार्गेट पर लेकर बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले 11वीं के छात्र को आखिरकार हिरासत में लेकर स्पेशल टीम प्रयागराज ले आई। आरोपी नाबालिग छात्र से पुलिस की पूछताछ के बाद आईबी, एटीएस और एनआईए के अफसरों ने पूछताछ की।
5 घंटे तक पूछताछ के बाद छात्र को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट के द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह यानी बच्चा जेल भेजा गया। नाबालिग होने की वजह से जांच टीमों ने उसकी फोटो और वीडियो की अनुमति नहीं दी। बिहार से अरेस्ट कर प्रयागराज लाए गए छात्र से लंबी पूछताछ में बताया कि खुन्नस में उसने अपने दुश्मन बने नाबालिग छात्र को फंसाने के लिए यह सब किया था। दोनों एक ही स्कूल और क्लास में पढ़ते हैं। पूछताछ में बताया कि दोनों लंबे वक्त तक करीबी दोस्त रहे। कुछ विवाद हुआ। विवाद की वजह एक लड़की रही। विवाद बढ़ने पर दोनों अलग हो गए। कॉलेज में दोनों के बीच विवाद की कहानी आम है। आरोपी नाबालिग छात्र ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस प्रकार के मामले देखे और कालेज छात्र को फंसाने के लिए फर्जी आईडी पर धमकी जारी कर दी।
छात्र ने 31 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर नसर पठान नाम की आईडी से धमकी दी थी। पोस्ट में लिखा था- ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट होगा, 1000 हिंदुओं को मारा जाएगा। उसी दिन विपिन गौर नाम के युवक ने पोस्ट के स्क्रीनशॉट को डायल-112 यूपी पुलिस को टैग करते हुए शेयर किया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।