मिर्जापुर: मिर्जापुर में खनन माफियाओं का हौसला इस कदर बुलंद है कि पुलिस की निगरानी में खड़ी सीज ट्रकों को उठा ले गए. पुलिस खनन माफियों को रोक नहीं पाई. सीज ट्रकों को ले जाने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस ने खनन माफियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रकों के तलाश में जुट गई है. अदलहाट थाना क्षेत्र एकेएस बालू गिट्टी मंडी में बिना परमिट और ओवरलोड के 108 ट्रकों को सीज कर खड़ा कराया गया था. 108 ट्रकों में से 19 ट्रक खनन माफिया बिना पुलिस से अनुमति लिए पुलिस के सामने जबरन लेकर चले गए. जबकि पुलिस सीज ट्रकों की निगरानी में लगी हुई थी. खनन माफिया के द्वारा ट्रक लेकर चले जाने से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. जब पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया तो 7 ट्रकों को खनन माफिया फिर से ट्रक लाकर मंडी में खड़ा कर दिया 12 ट्रकों की पुलिस अभी भी तलाश कर रही है.
बिना परमिट और ओवरलोड के पकड़े गए थे 108 ट्रक
दरअसल SDM, खान अधिकारी, ARTO और अहरौरा अदलहाट पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार की रात खनिज सामग्री ले जाने वाले ट्रकों के परमिट की चेकिंग की थी. टीम ने 108 ट्रकों को ओवरलोड होने और परमिट की अवधि समाप्त होने पर सीज कर बालू गिट्टी मंडी में पुलिस की निगरानी में खड़े कराए थे. बृहस्पतिवार की रात को खनन माफिया 19 ट्रकों को पुलिस के सामने लेकर भाग गए. शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने खनन माफिया के खिलाफ जब मुकदमा दर्ज किया तो 7 ट्रक खनन माफिया दोबारा लाकर मंडी में खड़ा कर फरार हो गए.
ट्रक ले जाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसडीएम चुनार, खनन विभाग के साथ पुलिस की टीम ने चेकिंग कर बिना परमिट और ओवरलोड के मामले में 108 ट्रकों को पड़कर सीज किया था और मंडी में खड़ा करवाया था. बिना पुलिस की अनुमति से 19 ट्रक मंडी के मुंशी नमो नारायण के मिली भगत से ले जाने के मामले में संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज उप निरीक्षक मुनीम गुप्ता हेड कांस्टेबल सोम्मर सिंह यादव तहरीर देकर कराया है. पुलिस ने 19 ट्रकों में से 7 ट्रकों को पकड़ कर खड़ा कराया लिया है. 12 ट्रकों की तलाश की जा रही है. पकड़े जाने पर सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.