हमने 9 साल में मेट्रो लाइन को 200 से बढ़ाकर 450 किलोमीटर किया आप का बड़ा दावा

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने बड़ा दावा कर दिया।  उसने बीते नौ साल में दिल्ली की जनता को बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा समेत अन्य कई सुविधाएं देने के साथ-साथ सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में भी रिकॉर्ड बनाया है। रेवड़ी पर चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में आए बदलाव पर भी खुल कर चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान कार्यकर्ता मेट्रो और सड़क परिवहन के क्षेत्र में हुए विस्तार के बारे में भी बता रहे हैं कि बीते नौ साल में आप की सरकार ने मेट्रो लाइन को 200 किलोमीटर से बढ़ाकर 450 किलोमीटर किया है। इसके अलावा 10 हजार किमी सड़क और 38 फ्लाईओवर बनवाए हैं। इस दौरान लोगों से फीडबैक लेकर शीर्ष नेताओं तक पहुंचाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूरी दिल्ली में रोजाना दो हजार बैठकें कर रेवड़ी पर चर्चा कर रहे हैं। इस चर्चा में दिल्ली की जनता को दी जा रही मुफ्त सुविधाओं के साथ-साथ बुनियादी ढांचा क्षेत्र में हुए विकास के बारे में भी बताया जा रहा है। रेवड़ी पर चर्चा के दौरान आप कार्यकर्ता बता रहे हैं कि पहले दिल्ली में मेट्रो लाइन केवल 200 किलोमीटर थी। लेकिन, आप सरकार ने नौ साल में इसे बढ़ाकर 450 किलोमीटर कर दिया है। अब दिल्ली के कई इलाके मेट्रो से जुड़ गए हैं। इससे लाखों लोगों को सफर करने सहूलियत मिली है। अभी कई इलाकों में मेट्रो का विस्तार हो रहा है और आने वाले दिनों में लाखों लोगों का सफर आसान होने जा रहा है।

Exit mobile version