बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में दबरई पर किया धरना प्रदर्शन
फिरोजाबाद, बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कार्यकर्ताओं ने आज जनपद फिरोजाबाद के जिला मुख्यालय दबरई पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस धरने का नेतृत्व बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार वरुण ने किया। बसपा कर्ताओं का आरोप था कि अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की, जो उनकी जातिवादी मानसिकता को प्रदर्शित करती है। इस टिप्पणी के विरोध में पार्टी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इसे अपनी आत्मसम्मान की लड़ाई बताया और कहा कि इस बयान से बहुजन समाज के लोगों को गहरी चोट पहुंची है।
धरने में उपस्थित मंडल अध्यक्ष हेमंत प्रताप ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र में गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर के बारे में जो टिप्पणी की, वह अस्वीकार्य है। इस मौके पर बसपा कार्यकर्ता आक्रोशित नजर आए और उन्होंने जय भीम के नारे लगाए। इसके साथ ही, प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।
धरने के दौरान दबरई क्षेत्र का माहौल गूंज उठा, और लोग बाबा साहब के जयकारों से सड़कों पर उतरे। यह प्रदर्शन गृहमंत्री की टिप्पणी के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी की कड़ी प्रतिक्रिया का प्रतीक बना।