प्रदेश के मुख्यमंत्री के कोरबा आगमन पर यातायात पुलिस ने किया रूट चार्ट जारी

कोरबा, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 18 दिसंबर को टी.पी. नगर में आयोजित होने वाले गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। सतनाम भवन में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर कोरबा जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत रूट चार्ट जारी कर दिया गया है। यातायात थाना के एएसआई मनोज कुमार राठौर ने बताया कि कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में जारी रूट चार्ट के मुताबिक व्हीआईपी प्रवेश के लिए सतनाम भवन का गेट नं. 03 एवं स्टेडियम गेट नं. 02 तथा आम नागरिकों के लिए सतनाम भवन का गेट नं 01 व 02 से आवागमन होगा।

# कार्यक्रम में आने वालों के लिये वाहनों की पार्किंग स्थल के रूप में 
* सीएसईबी फुटबॉल मैदान
* 15 ब्लॉक मैदान
* बुधवारी मेला मैदान
* ब्रिलियंट स्कूल
* तुलसी नगर आदि का चयन किया गया हैं। 

# वाहनों में लिए डायर्वसन प्वाईट
* सीएसईबी चौक
* गुरुघासीदास चौक
* महाराणा प्रताप चौक
* भवानी मंदिर के सामने
* सुभाष चौक, निहारिका
* आई.टी.आई. चौक तय किए गए हैं।

Exit mobile version