पीएम सूर्य घर हेतु लगाया जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर

अलीगढ़।  केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के जागरूकता एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन अलीगढ़ के शिवाजीपुरम पार्क में सूर्यघर योजना  हेतु रजिस्टर्ड वेंडर ग्रीनएज इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह, सदस्य विधान परिषद ने सूर्यघर योजना के विषय में विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार पेरिस समझौते के अंतर्गत कार्बन फुटप्रिंट को कम करने हेतु की गई अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए देश भर में नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोतों को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। आज भारत दुनिया के उन पांच देशों में शामिल है जिसने सौर ऊर्जा के माध्यम से बड़ी प्रगति की है। हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी देश की प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भरता को कम करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। देश के लोगों को भी प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्यघर का लाभ लेते हुए अपने घरों पर सौर ऊर्जा उत्पादन करना चाहिए। आज सरकार इस हेतु सब्सिडी भी प्रदान कर रही है।  कार्यक्रम से पूर्व शिवाजीपुरम कल्याण समिति के तत्वाधान में ध्वजारोहण उपरांत राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान रहा
कार्यक्रम को सफल बनाने में निदेशक विपुल भारद्वाज, पार्षद पति महेश चंद्र वार्ष्णेय, अगम अग्रवाल, नीरज गुप्ता, गगन जादौन, राजकुमार शर्मा, नरेश राघव, शिखर त्रिपाठी, मनोज राघव, उमेश वार्ष्णेय, योगेश शर्मा, करुण प्रकाश शर्मा, सत्यकांत भारद्वाज, आलोक वात्सल्य, अंकुर गुप्ता, ए के गुप्ता, बैनीराम बघेल, अखिलेश तिवारी, विक्रम पुंढीर, विकास यादव, मनीष भारद्वाज, अजय शुक्ला, डॉक्टर गोविंद मिश्रा, तपन वार्ष्णेय, पवन चौहान, अशोक त्रिपाठी, गोपाल वार्ष्णेय, अतुल अग्रवाल, राजू पंडित, धर्मेंद्र कुमार आदि का योगदान रहा।

Exit mobile version