पानी नहीं देने पर युवक ने महिला पर किया था प्राणघातक हमला

बिलासपुर। जोरापारा सरकंडा में दो दिन पहले घर के सामने एक 65 वर्षीय महिला घायल अवस्था में बेसुध मिली थी। हालत गंभीर होने पर उसे सिम्स से रायपुर एम्स रेफर किया गया था। इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने पानी न देने पर हमला करना बताया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोरापारा सरकंडा निवासी हरबंश यादव ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बुआ अकेली रहती है। 14 जनवरी को करीब 8.30 बजे सूचना मिली कि उसकी बुआ से किसी ने मारपीट की है, घर के बाहर बेहोश पड़ी है। इस पर वह अपने भाई के साथ मौके पर गया तो देखा कि बुआ घर के बाहर बेहोश हालात में पड़ी है, उसके सिर पर प गहरी चोट है। आसपास खून गिरा है। उसने संदेह जाहिर किया कि पड़ोस का नंद कुमार धु्रव अक्सर बुआ के घर आना-जाना करता है। कहीं उसी ने तो इस घटना को अंजाम नहीं दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने संदिग्ध आरोपी नंद कुमार धु्रव 21 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे बड़ी प्यास लगी थी, लिहाजा महिला से पानी मांगा। नहीं देने पर उसे गुस्सा आया और पत्थर से उसके सिर पर वार कर भाग गया। बहरहाल पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज उसके बयान के साथ ही अन्य पहलुओं पर भी मामले की जांच कर रही है। 

Exit mobile version