पत्नी प्रीति के साथ महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, ‘संगम घाट’ पर की पूजा-अर्चना

प्रयागराज । अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी महाकुंभ में शामिल होने के लिए मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे हैं। यहां संगम घाट उन्होंने पत्नी प्रीति अडानी और परिवार के साथ मांग गंगे की पूजा और आरती की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘प्रयागराज महाकुंभ में मुझे जो अनुभव हुआ, वो अद्भुत है। यहां जो प्रबंधन है, मैं देशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं। यहां जो प्रबंधन है-वो प्रबंधन संस्थानों के लिए शोध का विषय है। मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है।’ इससे पहले गौतम अडानी ने पत्नी प्रीति अडानी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को भोजन वितरित किया और खुद भी भोजन ग्रहण किया। बता दें कि अडानी समूह और इस्कॉन ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है। महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के लिए दी जा रही है।

Exit mobile version