कांग्रेस ने शीशमहल मामले पर केजरीवाल को घेरा

नई दिल्ली । दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों से पहले कांग्रेस ने आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने दोनों पार्टियों पर दस साल तक सत्ता में रहने के बाद भी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया है। इस दौरान दिल्ली कांग्रेस ने एक बुकलेट जारी की है। बुकलेट में लिखा है, मौका-मौका, हर बार धोखा। इस बुकलेट में कांग्रेस ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आदमी पार्टी और भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछले 11 सालों से आम आदमी पार्टी के पास दिल्ली की सत्ता है और पिछले 10 सालों से भाजपा के पास केंद्र की सत्ता है। देवेंद्र ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने दोनों ही सरकारों को बड़ी उम्मीदों के साथ चुना था, लेकिन आज 11 सालों के बाद वो ठगे हुए और निराश हैं। देवेंद्र ने कहा कि उन्हें खोखले वादों के अलावा कुछ नहीं मिला। इस दौरान कांग्रेस नेता अजय माकन ने मुख्य रूप से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अजय माकन ने बंग्ला विवाद पर भी बात की। अजय माकन ने कोरोनाकाल के दौरान बंग्ला के रेनोवेशन करवाने को लेकर आलोचना की। अजय माकन ने कहा कि ऐसे वक्त में जब लोग ऑक्सीजन की कमी से परेशान थे और लोगों को आईसीयू बेड्स की जरूरत थी, ऐसे में बंग्ला रेनोवेशन में इतना पैसा नहीं खर्च करना चाहिए था। इस दौरान अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अजय माकन ने कहा कि कोरोनाकाल में जब हर जगह शव पड़े थे और लोगों को दवाईयों और मेडिकल सुविधाओं की जरूरत थी, तब शीशमहल बनाने के लिए पैसा दिया गया। अजय माकन ने कहा कि इसी तरह केंद्र सरकार ने भी इसी तरह सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर भी पैसा खर्च किया।

Exit mobile version