एयरपोर्ट पर लगेज अदला -बदली होना आम बात 

वाराणसी ।  एयरपोर्ट पर यात्रियों के लगेज का अदला-बदली होना सामान्य सी बात हो गयी है। ऐसा  ही एक मामला   प्रकाश में आया है।वाराणसी (बाबतपुर) एयरपोर्ट पर सोमवार रात मुंबई से पहुंची बी एच यू  के पत्रकारिता विभाग की हेड प्रो.सोभना नर्लिकर  की लगेज भूल बस दूसरी महिला यात्री लेकर चली गई। इस दौरान एयरलाइंस कंपनी के अधिकारियों और एयरपोर्ट प्रशासन पर असहयोग का आरोप लगाते हुए उन्होंने कड़ा ऐतराज जताया, मंगलवार सुबह बाबतपुर चौकी पुलिस ने लगेज मंगा कर उनके पास भेजा।
    प्रो. शोभना स्पाइसजेट की  विमान संख्या सीजी -329 से सोमवार शाम 7:30 बजे बाबतपुर पहुंची, वह टर्मिनल भवन स्थित कन्वेयर बेल्ट के पास अपना लगेज लेने पहुंची तो पता चला  की  उनका बैग  कोई और लेकर चला गया। उन्होंने इसकी शिकायत एयरलाइंस के अधिकारियों से की,  मगर उचित जवाब न मिलने पर कड़ा  ऐतराज जताया, इस पर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने लगेज दिलाने का भरोसा दिया। लगेज में  समान के अलावा उनकी आवास  की चाबी भी थी। निराश होकर आधी रात  वह एयरपोर्ट से शहर के लिए रवाना हो गई। बाबतपुर चौकी इंचार्ज  सत्यजीत सिंह के प्रयास से मंगलवार को लगेज प्रोफेसर को सोपा गया। उन्होंने बताया कि एक रंग का लगेज होने से शिवपुर निवासी यात्री भूल वस उसे लेकर चली गई थी।एयरपोर्ट प्रशासन के संपर्क करने बाद लाकर लौटाया और अपने बैग लेकर गई।

Exit mobile version