एक्सप्रेसवे पर ट्रक-कैंटर की टक्कर देख रुके कार सवार, दूसरी कार ने रौंद दिया; चार की मौत
आगरा । यूपी के आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ भयानक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। ये हादसा खंदौली थाना क्षेत्र में 161-किलोमीटर पर हुआ। कैंटर और ट्रक के बीच भिड़ंत हुई, जिसके बाद कार सवार हादसा देख रुक गए। इसी दौरान एक और तेज रफ्तार कार ने इनको रौंद दिया। हादसे में घायल एक युवक की हालत गंभीर है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि ये हादसा सोमवार रात डेढ़ बजे हुआ। बताया गया है कि कैंटर ओवरटेकिंग लेन में आ गया, जिसके बाद कैंटर का चालक केबिन से निकलकर एक्सप्रेस-वे पर खड़ा था। इसी दौरान गोरखपुर से नोएडा जा रहे कार सवार लोग दुर्घटना को देख रुक गए। इस बीच पीछे से आती तेज रफ्तार कार ने कैंटर चालक समेत चार लोगों को रौंद दिया। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दिल्ली के नंबर की कार के मालिक लौनी गाजियाबाद के अनिल कुमार सिंह हैं। मरने वालों में एक कार चालक अनिल कुमार, कैंटर चालक कुलदीप कुमार पुत्र महेंद्र पाल निवासी सिकरौली कन्नौज, क्लीनर सचिन पुत्र साहूकार निवासी सविता नगर, टूंडला फिरोजाबाद हैं। चौथे मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।