आठ हजार लोगों से 88 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

नोएडा ।  एलइडी विज्ञापन के माध्यम से दुकानदारों से 1.10 लाख निवेश कराकर 10-15 हजार प्रतिमाह मुनाफा देकर धोखाधड़ी मामले में आठ हजार लोगों से 88 करोड़ की धोखाधड़ी होने का अंदेशा है। भाजपा सोशल मीडिया व आईटी विभाग प्रमुख ताखा मंडल इटावा के साथ भी साढ़े 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। पीड़ित की शिकायत पर फेज वन थाने में 16 के खिलाफ धोखाधड़ी, न्यास भंग के नियमों का दुरुपयोग व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर मामले की जांच करा रही हैं। सुखवेंद्र सिंह ने बताया कि दिसंबर 2023 में जुड़ने पर कंपनी में साढ़े 21 लाख रुपये का निवेश किया था। निवेश के एवज में धनराशि प्राप्त नहीं होने पर शिकायत की गई थी। शिकायत के दौरान हजारों लोगों के रुपये फंसे होने के बारे में पता चला था। उन्होंने जून 2024 में डीसीपी नोएडा, फेस वन थाना पुलिस व अन्य अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी। सेक्टर 20 थाना के एक दारोगा ने भी शिकायत में अड़ंगा डाला। कंपनी की ओर से निवेशकों का विश्वास जीतने के लिए प्रचार प्रसार भी किया गया। इसी झांसे में आकर निवेशक निवेश कर रहे हैं। निवेशक 1.10 लाख से लेकर कई स्लाट के आधार पर निवेश कर रहे हैं। सुखवेंद्र सिंह ने बताया कि वह कंपनी से दिसंबर 2023 में डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से जुड़े थे। अपने साथ 16 से ज्यादा जानकारों को निवेश कराया था। शुरुआत में दो दिन माह तक किराये के नाम पर धनराशि प्राप्त हुई। इस बीच कंपनी प्रतिनिधियों की ओर से भी एलइडी व निवेश धनराशि मुनाफा प्राप्त होने को लेकर भी फीडबैक लिया था। उसके बाद धनराशि प्राप्त नहीं होने पर शिकायत करने पर टरकाया गया।

Exit mobile version