Bold & Beautiful Sunidhi- Sanya: एक फ्रेम में साथ दिखीं सान्या मल्होत्रा और सुनिधि चौहान, बोल्ड तस्वीर…

सान्या मल्होत्रा ने बतौर अभिनेत्री हर कदम पर खुद को साबित किया है। इसी बीच अभिनेत्री अपनी लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। सान्या ने जानी-मानी गायिका सुनिधि चौहान के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है। इसमें वह और सुनिधि नियॉन ग्रीन कलर की आउटफिट में बेहद स्टनिंग नजर आ रही हैं। सान्या और सुनिधि को साथ देखकर प्रशंसक उत्साहित हो गए हैं और दोनों के किसी प्रोजेक्ट पर सहयोग को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

सान्या मल्होत्रा एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ ही एक शानदार डांसर भी हैं। वो हमेशा अपने काम से प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करती नजर आती हैं। इसी बीच उनकी लेटेस्ट पोस्ट सामने आते ही इंटरनेट जगत में वायरल हो गई है। पोस्ट किए गए फोटो में सान्या और सुनिधि का अंदाज देखते ही बन रहा है। साथ ही हर कोई जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है कि आखिर दोनों के एक फ्रेम में साथ आने की असल वजह क्या है।

img 20241128 2252355009522759054474867

सान्या मल्होत्रा की पोस्ट पर प्रतिक्रियाओं की लड़ी लगी हुई है। इस पर सुनिधि चौहान ने कमेंट कर लिखा है, ‘श्श्श्शश्श’। वहीं, एक यूजर लिखते हैं, ‘सहयोग के बारे में जानने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।’ दूसरे ने लिखा, ‘आखिरकार ये दिन आ ही गया। वहीं, एक अन्य लिखते हैं, ‘धमाल मचने वाला है।’ इतना ही नहीं पोस्ट पर सान्या की ‘दंगल’ को-स्टार फातिमा सना ने भी टिप्पणी कर ‘वाह’ लिखा है। इसके अलावा तमाम यूजर्स रेड हार्ट और फायर वाला इमोजी ड्रॉप करते नजर आए हैं।

सान्या मल्होत्रा का वर्कफ्रंट
सान्या मल्होत्रा की पाइपलाइन में कई दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं। उनकी फिल्म ‘मिसेज’ हाल ही में 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) में दिखाई गई। अभिनेत्री ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का उदयपुर शेड्यूल कर लिया है। इसमें वरुण धवन, जान्हवी कपूर और रोहित सराफ जैसे सितारे भी अहम भूमिका में हैं। इतना ही नहीं सान्या ने एक फिल्म के लिए अनुराग कश्यप के साथ भी हाथ मिलाया है, जिसके शीर्षक से पर्दा उठना बाकी है। इस मूवी में उन्हें बॉबी देओल के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते देखा जाएगा।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles