Pushpa 2: अल्लू अर्जुन को पुलिस पूछताछ के लिए लेकर गई, पुष्पा-2 प्रीमियर के दौरान भगदड़ मामला
हालिया रिलीज हुई फिल्म पुष्पा 2 के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में महिला की मौत के मामले में की गई है। आपको बता दें कि फिल्म ‘पुष्पा 2’ के पेड प्रीव्यू के दौरान अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर पहुंचे थे, जहां उन्हें देखने के लिए फैंस बेकाबू हो गए थे। इस दौरान मची भगदड़ में फिल्म देखने आई एक महिला की मौत हो गई थी। घटना में महिला का बच्चा बुरी तरह घायल हो गया था।
4 दिसंबर को हैदराबाद में हुए प्रीमियर के दौरान 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी। उनका 8 साल का बेटा श्रीतेज घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने घटना के बाद 5 दिसंबर को महिला के परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी। इसके तहत संध्या थिएटर के मालिक एम.संदीप, मैनेजर एम.नागराजू और सुरक्षा प्रबंधक विजय चंदर को गिरफ्तार किया गया था। अब इस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी की गई है।