Kapil Sharma show: रेखा ने कपिल शर्मा की खिंचाई करते हुए उतारी अमिताभ बच्चन की नकल, बिग बी बने कृष्णा अभिषेक संग लगाए ठुमके
द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में इस हफ्ते एक्ट्रेस रेखा आईं और उन्होंने अपनी खूबसूरती से शो में चार चांद लगा दिए। रेखा ने अपने करियर और जिंदगी से जुड़े मजेदार किस्से भी शेयर किए, लेकिन जब उन्होंने अमिताभ बच्चन की नकल उतारी और बिग बी बने कृष्णा अभिषेक संग ठुमके लगाए, तो सोने पर सुहागा हो गया।
रेखा ने कपिल शर्मा की खिंचाई करने में भी कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। कपिल के शो के साथ-साथ उनकी मजेदार अंग्रेजी भी मशहूर है और रेखा ने उनकी इसी को लेकर खिंचाई कर डाली। रेखा ने इंग्लिश के ऐसे-ऐसे शब्द और वाकय बोले कि कपिल बस मुंह देखते रह गए।रेखा ने कपिल शर्मा की इंग्लिश का उड़ाया मजाक
रेखा ने एक जगह warped-up sense of humour कहा और फिर कपिल से पूछा कि क्या वह समझे इसका मतलब क्या है? तब कपिल ने कहा कि उन्हें इसका मतलब नहीं पता और बात समझ नहीं आई। हालांकि, कपिल ने कहा कि अब पिछले कुछ साल में उनकी इंग्लिश में काफी सुधार आ चुका है। यह सुनकर रेखा ने तंज कसा- अब तक तो तुम्हें इंग्लिश आ जानी चाहिए थी।’
शो के एक सेगमेंट में कॉमेडियन ने सदाबहार आइकन की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास स्टाइलिंग टीम नहीं है और उन्होंने बताया कि वह अपना मेकअप, बाल और बाकी सब खुद ही करती हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रेखा ने कहा कि वह साल में सिर्फ एक या दो बार ही बाहर निकलती हैं। रेखा ने खुलासा किया कि वह हेयर स्टाइलिस्ट का खर्च नहीं उठा सकती क्योंकि वे महंगे हैं। इस तरह की बातों ने रेखा ने वहां पर मौजूद सभी लोगों को हंसा दिया। इसके अलावा रेखा ने कहा, “मुझे उनकी जरूरत नहीं है। खैर, मजाक को छोड़ दें, तो मैं इसी तरह पली-बढ़ी हूं। मेरे पिता एक अभिनेता रहे हैं, और मेरी मां एक अभिनेत्री रही हैं।”
रेखा ने आगे कहा, “मैंने बचपन से ही अपनी मां को सेट पर और घर पर देखा है। उनका अस्तित्व अद्वितीय था। उन्होंने मुझे अपने व्यक्तित्व के जरिए सब कुछ सिखाया। इसलिए उन्होंने जो भी किया, मैंने उन्हें अपना आदर्श माना, चाहे मेकअप करना हो, साड़ी पहनना हो, सब कुछ। आप इसे सोलह श्रृंगार कह सकते हैं। मैंने अपनी मां से सब कुछ सीखा है। मैं जीवन भर यही करती रही हूं।”