बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन के करियर को ‘भूल भुलैया 3’ ने आखिरकार वो मोमेंट दे दिया है जिसके लिए वो कई सालों से कड़ी मेहनत कर रहे थे. दिवाली पर रिलीज हुई डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म ने पहले 10 दिन थिएटर्स में जमकर कमाई की है.
थिएटर्स में दूसरे वीकेंड में ही कार्तिक की फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. करीब एक दशक से लगातार कड़ी मेहनत कर रहे कार्तिक को आखिरकार उस तरह की बड़ी हित मिलने जा रही है, जो उन्हें बड़ी लीग में ले जाएगी.
10 दिन में 200 करोड़ पार
पहले ही दिन से धुआंधार शुरुआत करने वाली ‘भूल भुलैया 3’ ने पहले हफ्ते में शानदार कमाई की. कार्तिक की फिल्म ने 169 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला हफ्त्ता पूरा किया.
दूसरे वीकेंड की शुरुआत में फिल्म ने दमदार तरीके से की और मामूली सा जंप लिया. मगर शनिवार-रविवार तगड़े जंप के साथ फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 48 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन किया. बॉक्स ऑफिस पर एक और शानदार रविवार के बाद ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 217 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है.
कार्तिक को मिली करियर की सबसे बड़ी फिल्म
‘भूल भुलैया’ फ्रैंचाइजी कार्तिक के लिए बहुत फायदेमंद साबित हुई है. अभी तक उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (2022) थी, जिसने 186 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. अब ‘भूल भुलैया 3’ ने इसे पीछे छोड़ दिया है और 10 ही दिन में कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.
ये कार्तिक के करियर की पहली 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म भी है. डायरेक्टर अनीस बज्मी के लिए भी ‘भूल भुलैया 3’ तगड़ी कामयाबी लेकर आई है. ‘सिंह इज किंग’, ‘वेलकम’ और ‘रेडी’ जैसी फिल्में बना चुके अनीस बज्मी ने 1995 में बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. मगर अब ‘भूल भुलैया 3’ उनके करियर में पहली 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी है.
कार्तिक आर्यन स्टारर ‘भूल भुलैया 3’ की कामयाबी इसलिए भी बड़ी हो जाती है क्योंकि ये फिल्म दिवाली पर एक बड़े क्लैश में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इसके सामने अजय देवगन स्टारर ‘सिंघम अगेन’ भी रिलीज हुई. अजय के साथ फिल्म में करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार जैसे बड़े नाम भी हैं. ऐसे में ‘भूल भुलैया 3’ की कामयाबी वाकई बहुत बड़ी है।