Sonakshi Sinha के कमरे तक पहुंचा बब्बर शेरः दहाड़ से नींद खुली, निडर होकर बनाती रहीं वीडियो

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ग्लास हाउस में दिख रहे हैं और बाहर शेर दहाड़ रहा है. जहीर ने इस नजारे को अपने फोन में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में कपल ने लिखा है, आज की अलार्म घड़ी.. और सुबह 6 बजे’. अब कपल का शेर वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो है. इसके अलावा कपल ने अपने कांच के घर के बाहर शेर और शेरनी के खेलने का भी वीडियो शेयर किया है।

बॉलीवुड की लेडी दबंग सोनाक्षी सिन्हा अपने हसबैंड जहीर इकबाल संग शादी के बाद के दिनों को खुलकर इन्जॉय कर रही है. बीती 23 जून 2024 को शादी रचाने के बाद सोनाक्षी सिन्हा दो बार हनीमून पर जा चुकी हैं. वहीं, हनीमून के बाद से सोनाक्षी और जहीर बार-बार वेकेशन पर इन्जॉय करने पहुंच जाते हैं. सोनाक्षी ने ऑस्ट्रेलिया में पति संग भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का लुत्फ भी उठाया था. फिलहाल सोनाक्षी अपने पति के साथ कैनबरा में न्यू ईयर सेलिब्रेशन मनाने पहुंची हैं. यहां वह एक ग्लास रूम में थे और अचानक शेर आ गया. वहीं, सोनाक्षी और जहीर ने इस वीडियो को शेयर किया है.

img 20241231 2346292347848476602179535

इस वीडियो को शेयर कर कपल ने लिखा है, इन दो के साथ’. इस वीडियो के बैकग्राउंड में द लायन स्पील्स गाना बज रहा है. कपल की ग्लास रूम से अपनी खूबसूरत तस्वीर भी शेयर की है. वहीं, ग्लास रूम के बाहर शेर आराम कर रहा है. इसी के साथ जहीर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर और शेयर की है कि जिसमें दोनों टाइगर के साथ दिख रहे हैं.

इसके बाद दोनों ने क्वींस आईलैंड पर क्रिसमस सेलिब्रेट किया था. यहां दोनों ने बाइकिंग, पैडल बोर्डिंग और डाइविंग जैसी एक्टिविटी का मजा लिया. दोनों मेलबर्न में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्टमैच का मजा लेने भी पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रेनफॉरेस्ट में लिजर्ड आईलैंड, बंजी जंपिंग भी की.

img 20241231 2346145244797249022560083
img 20241231 2346025260777905216553161

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles