Adah Sharma Looks: एक्ट्रेस अदा शर्मा इंस्टाग्राम पर आएदिन एक के बाद एक ग्लैमरस लुक्स में नजर आती रहती हैं. कभी एथनिक कुर्ती तो कभी बोल्ड ड्रेस, अदा (Adah Sharma) के लिए किसी भी लुक में छा जाना बाएं हाथ का खेल है. इस येलो पैंट सूट से भी अदा ने एकबार फिर ये साबित कर दिया है. इस पैंट सूट का येलो ब्लैजर और वाइड लेग बॉटम उनकी बॉडी को कोंम्लिमेंट कर रहै हैं, वहीं प्लंज नेकलाइन का टॉप इस पूरे आउटफिट को बोल्ड लुक दे रहा है. अदा के वैवी बॉब कट बालों से इस ब्राइट येलो कलर के अटायर को परफेक्ट फंकी वाइब भी मिल रही है.
अदा के आउटफिट्स (Adah Sharma outfits) की एक खास बात ये भी होती है कि वे चाहे कितने ही सिंपल हों अदा उनमें अपने स्टाइल का तड़का जरूर लगा देती हैं. बिल्कुल वैसे ही जैसे उन्होंने इस येलो और ब्लैक पोल्का डॉट साड़ी में बैकलेस स्ट्रिंग्स वाला ब्लाउज पहनकर लगाया है. इस साड़ी के साथ उन्होंने कोहनी तक के लेदर ग्लव्स भी पहने हैं, वैसे ही जैसे अक्सर गाउन के साथ पहने जाते हैं.